सुनीता विलियम्स ने 27 साल बाद NASA को कहा अलविदा

भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स ने NASA को अलविदा कह दिया है. उन्होंने 27 साल बाद अमेरिकी स्पेस एजेंसी से रिटायरमेंट ले लिया है.

नासा के मुताबिक, सुनीता विलियम्स का रिटायरमेंट 27 दिसंबर से ही प्रभावी हो गया है.

नासा के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सुनीता विलियम्स ने कुल 608 दिन अंतरिक्ष में बिताए थे, जो किसी भी अंतरिक्ष यात्री द्वारा बिताए गए कुल समय में दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है.

सुनीता विलियम्स ने 9 स्पेसवॉक किए, जिनकी कुल अवधि 62 घंटे 6 मिनट रही. यह किसी महिला अंतरिक्ष यात्री द्वारा किया गया सबसे अधिक स्पेसवॉक समय है. सुनीता इस सूची में चौथे स्थान पर हैं.

सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष मैराथन दौड़ने वाली पहली इंसान हैं. नासा के अनुसार, सुनीता के योगदान ने चंद्रमा के लिए आर्टेमिस मिशन और भविष्य में मंगल ग्रह की ओर बढ़न की राह आसान की है.

सुनीता विलियम्स ने पहली बार दिसंबर 2006 में स्पेस शटल डिस्कवरी से उड़ान भरी थी. इसके बाद 2012 में उन्होंने कजाखस्तान के बैकोनूर कॉस्मोड्रोम से अंतरिक्ष की यात्रा की और अंतरिक्ष स्टेशन की कमांडर भी रही थी.

बता दें कि हाल ही में वे जून 2024 में बोइंग स्टारलाइनर मिशन के तहत अंतरिक्ष गई थी और मार्च 2025 में पृथ्वी पर लौटी थी.