गर्मियों में कैसे रखें पैरों का ख्याल, हटाएं टैनिंग !

मसाज करें- पैरों की केयर करने के लिए बहुत जरूरी है कि इन दिनों अपने पैरों की मसाज जरूर करें। इससे आप रिलैक्स फील करते हैं और पैरों की त्वचा मुलायम हो जाती है।

ब्लीच- खासकर गर्मियों में पैरों की ब्लीच करने से पैरों की रंगत में सुधार होता है, टैनिंग दूर होती है और पैर दिखने में खूबसूरत हो जाते हैं।

पेडिक्योर- पेशेवर लोगों की मदद से जब पेडिक्योर किया जाता है, जो इससे नाखूनों की क्यूटिकल्स को साफ हो जाते हैं। साथ ही पैर अच्छे नजर आते हैं।

सनस्क्रीन- टैनिंग न हो, इसके लिए आप सनस्क्रीन अप्लाई करें। इससे शरीर के अन्य हिस्सों की तरह पैरों की भी अच्छी केयर होगी और टैनिंग भी नहीं होगी।

स्क्रब- आप चाहें, तो घर में ही स्क्रब तैयार कर सकते हैं। इसके लिए एलोवेरा जैल में थोड़ी सी चीनी और चुटकी भर हल्दी मिलाएं। अब इन्हें अच्छी तरह मिक्स कर लें। मिश्रण से पैरों को स्क्रब करें।