एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरीन पॉवेल बनीं कमला!

आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशानंद जी महाराज ने लॉरीन पॉवेल को एक हिंदू नाम कमला दिया है।

लॉरीन 13 जनवरी 2025 को प्रयागराज में महाकुंभ में आ रही हैं।

स्वामी कैलाशानंद जी महाराज ने लॉरीन को अच्यु गोत्र दिया है।

लॉरीन अखाड़े की पेशवाई रस्म में शामिल होंगी।

लॉरीन सन्यासी की तरह रहेंगी और 14 जनवरी (अमृत स्नान) और 29 जनवरी (मौनी अमावस्या) को अमृत स्नान करेंगी।