स्टार्टअप्स के लिए अपनाएं पीएम मोदी के ये स्कीम्स

हर स्टार्टअप को बढ़ने के लिए सही दिशा और पैसों की जरूरत होती है. सरकार ने स्टार्टअप्स के लिए लोन देने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं।

हालांकि लोन देने वाले उन स्टार्टअप्स को लोन देते हैं जिनका लोन चुकाने का रिकॉर्ड अच्छा हो और जो वापस चुकता कर सकें।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना- यह योजना 2015 में शुरू हुई थी। इसमें छोटे बिजनेस को 10 लाख रुपए तक का लोन मिलता है।

स्टैंड अप इंडिया योजना- 2016 में शुरू हुई इस योजना में SC/ST और महिलाओं को 10 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए तक का लोन मिलता है।

क्रेडिट गारंटी स्कीम फॉर स्टार्टअप्स 2016 में स्टार्टअप इंडिया योजना के तहत शुरू की गई थी। इसमें वे स्टार्टअप्स हैं, जिन्हें DPIIT से मंजूरी मिलती है और जिनकी कमाई पिछले 12 महीनों के हिसाब से सही रहती है।

प्रधानमंत्री रोजगार जनरेशन कार्यक्रम- यह योजना रोजगार बढ़ाने के लिए है। इसमें मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए 25 लाख रुपए तक और सर्विस सेक्टर के लिए 10 लाख रुपए तक का लोन मिलता है।