World Boxing Finals 2025: निकहत जरीन ने वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स 2025  में जीता गोल्ड, गुओ यि शुआन को फाइनल में हराया

वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स 2025 में भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन ने चीनी ताइपै की गुओ यि शुआन को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में भारत ने 5 गोल्ड मेडल जीते।

एडिट
nikhat-zareen-boxing

वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स 2025 में भारतीय मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। ग्रेटर नोएडा में आयोजित इस टूर्नामेंट में भारत ने अब तक 5 गोल्ड मेडल जीत लिए हैं। सबसे बड़ा नाम रहा दो बार की विश्व चैंपियन निकहत जरीन का, जिन्होंने चीनी ताइपै की गुओ यि शुआन को हराकर खिताब अपने नाम किया।

मीनाक्षी हुड्डा ने भारत के लिए पहला गोल्ड जीता, जिसके बाद प्रीति पवार, अरुणधती रेड्डी और नूपुर श्योरन ने भी शानदार जीतों के साथ भारत की गोल्ड सूची को आगे बढ़ाया। कुल 15 भारतीय फाइनल में पहुंचे हैं और उम्मीद है कि देश को और भी स्वर्ण पदक मिलेंगे। 

  • Nov 20, 2025 22:44 IST

    अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बयान: 350% टैरिफ की धमकी पर मोदी का फोन आया, कहा-हम जंग नहीं करने जा रहे हैं

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया है कि उन्होंने 350% टैरिफ लगाने की धमकी देकर भारत-पाकिस्तान के बीच जंग को रुकवाया था। डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका-सऊदी इन्वेस्टमेंट फोरम में कहा कि मुझे सबसे पहले पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ का फोन आया था। उन्होंने शुक्रिया कहा और बताया कि मैंने लाखों जानें बचाई हैं। इसके बाद ट्रम्प ने दावा किया कि उन्हें पीएम मोदी का फोन आया। उन्होंने कहा कि हम खत्म कर चुके हैं। ट्रम्प ने पूछा क्या खत्म कर चुके हो ? इस पर मोदी ने बताया कि हम जंग नहीं करने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article