शुभमन गिल दूसरे टेस्ट से आउट ! जानें कौन होगा कप्तान

भारतीय कप्तान शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे।

टीम मैनेजमेंट ने शुभमन गिल को रिलीज करने का फैसला किया है।

शुभमन गिल की जगह दूसरे टेस्ट में ऋषभ पंत कप्तान होंगे।

कोलकाता टेस्ट में शुभमन गिल की गर्दन में चोट लग गई थी। वे रिटायर्ड हर्ट हुए थे।

गिल गुवाहाटी गए थे लेकिन उनकी गर्दन का दर्द कम नहीं हो रहा है, इसलिए दूसरा टेस्ट मिस करेंगे।

पहली बार ऋषभ पंत टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी करेंगे।

साउथ अफ्रीका ने पिछला टेस्ट 30 रन से जीता था। भारत चाहेगा कि दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज ड्रॉ करा सके।