भूटान के ऑफ स्पिनर सोनम येशे ने टी-20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया।
26 दिसंबर को म्यांमार के खिलाफ गेलेफू में खेले गए तीसरे T20 इंटरनेशनल में सोनम ने 8 विकेट झटके।
22 साल के सोनम T20 क्रिकेट के एक मैच में 8 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए।
येशे ने 4 ओवर में 7 रन देकर 8 विकेट चटकाए।
सोनम येशे ने मैच में एक ओवर मेडन भी डाला।
कुछ दिनों पहले बहरीन के अली दाऊद ने भूटान के खिलाफ 7 विकेट लिए थे।
2023 में मलेशिया के स्याजरुल इद्रुस ने 7 विकेट चटकाए थे।