Fingerprint, Face Unlock या Passcode! जानें कौन सा है सबसे सिक्योर

फिंगरप्रिंट लॉकअच्छे फोन में यह फीचर फास्ट और सिक्योर होता है, लेकिन सस्ते फोन में सेंसर धोखा दे सकते हैं।

फेस अनलॉक3D फेस अनलॉक (जैसे iPhone) भरोसेमंद है, लेकिन 2D कैमरा बेस्ड स्कैनिंग आसानी से धोखा खा सकती है।

कम रोशनी या मास्क में फेस अनलॉक फेलमास्क पहनने, चश्मा लगाने या रात के वक्त फेस अनलॉक सही से काम नहीं करता।

पासकोड: एक्टिव बैकअपफिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक फेल हो जाए, तब पासकोड सबसे भरोसेमंद होता है।

छोटा पासकोड- बड़ा रिस्क4 अंकों वाले कोड जल्दी अनुमान लगाए जा सकते हैं, 6 अंकों या अल्फान्यूमेरिक कोड ज्यादा सुरक्षित होते हैं।

एक से ज्यादा लॉकिंग सिस्टमफिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक के साथ मजबूत पासकोड का कॉम्बिनेशन रखें।

पासकोड को समय-समय पर बदलेंऐसा पासवर्ड चुनें जिसे कोई आसानी से न पहचान सके, और इसे नियमित रूप से अपडेट करते रहें।