जब भी नया स्मार्टफोन खरीदने की बात आती है तो सबसे पहले RAM को लेकर कन्फ्यूजन होता है
जब भी नया स्मार्टफोन खरीदने की बात आती है तो सबसे पहले RAM को लेकर कन्फ्यूजन होता है
कई लोग मानते हैं कि जितनी ज्यादा RAM होगी, फोन उतना ही तेज चलेगा. इसी सोच के चलते कई बार जरूरत से ज्यादा RAM वाला फोन खरीद लिया जाता है
अगर आपका इस्तेमाल कॉलिंग, WhatsApp, सोशल मीडिया, YouTube और हल्की ब्राउजिंग तक सीमित है तो 4GB RAM आज भी काफी हद तक काम चलाने लायक है.
आज के समय में 8GB RAM को सबसे संतुलित विकल्प माना जा सकता है. अगर आप सोशल मीडिया के साथ-साथ फोटो एडिटिंग, हल्की गेमिंग और एक साथ कई ऐप्स इस्तेमाल करते हैं
12GB RAM आमतौर पर पावर यूजर्स के लिए होती है. अगर आप हेवी गेमिंग करते हैं बड़े ग्राफिक्स वाले ऐप्स चलाते हैं या प्रोफेशनल लेवल पर वीडियो एडिटिंग जैसे काम करते हैं,
यह समझना जरूरी है कि सिर्फ ज्यादा RAM होने से ही फोन फास्ट नहीं हो जाता. फोन का प्रोसेसर, सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजेशन और स्टोरेज टाइप भी उतने ही मायने रखते हैं
स्मार्टफोन खरीदते वक्त अपनी जरूरतों को समझना सबसे जरूरी है. अगर आपका इस्तेमाल सामान्य है तो 8GB RAM से ज्यादा पर खर्च करना फिजूल साबित हो सकता है.
सही RAM चुनकर आप न सिर्फ पैसे बचा सकते हैं, बल्कि बेहतर परफॉर्मेंस का भी मजा ले सकते हैं.