शख्स ने आखों में जड़वाया 2 कैरेट का हीरा, जानें क्या थी वजह

अलबामा के ज्वेलरी स्टोर मालिक स्लेटर जोन्सर ने बीमारी के चलते दाहिनी आंख गवा दी, जिसके बाद उन्होंने कुछ अनोखा सोचा।

जोन्स ने आर्टिफिशियल आंख लगाने के बजाय 2 कैरेट का असली हीरा जड़वाया।

लोग अब उन्हें हीरे की आंख वाले ज्वेलर के नाम से जानते हैं।

इसे आंख बनाने वाले एक्सपर्ट जॉन लिम ने तैयार किया। उनके अनुसार ये अब तक की सबसे महंगी आर्टिफिशियल आंख है।

ये अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इसे लग्जरी और साहस का नया उदाहरण मान रहे हैं।

स्लेटर का कहना है कि आंख खोना दुखद था, लेकिन हीरे की आंख ने मुझे आत्मविश्वास दिया।