लॉन्च होते ही Skoda Kylaq की ताबड़तोड़ बिक्री, जानें कीमत

2 दिसंबर 2024 को बुकिंग खुलते ही Skoda Kylaq की ताबड़तोड़ बिक्री हुई।

12 दिनों में Kylaq को 10,000 बुकिंग मिल चुकी है। साथ ही इसके Classic वेरिएंट की बुकिंग भी बंद हो चुकी है।

बता दें, यह इसका बेस मॉडल है। Kylaq की डिलीवरी 27 जनवरी 2025 से शुरू होगी।

स्कोडा पहले बैच में 33,000 यूनिट्स तैयार करेगी। इसकी डिलीवरी मई 2025 तक पूरी होगी।

Kylaq में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की पावर मिलती है। यह SUV सात अलग-अलग कलर ऑप्शन्स में खरीदी जा सकती है।

स्कोडा पहले 33,333 ग्राहकों को स्पेशल मेंटेनेंस पैकेज दे रही है। इससे रनिंग कॉस्ट कम होकर 0.24 रुपये/किलोमीटर हो जाएगा।

Kylaq की एक्स-शोरुम कीमत 7.89 लाख रुपये से लेकर 14.40 लाख रुपये तक है। यह SUV चार वेरिएंट्स में मिलेगी।

Skoda Kylaq को 17 जनवरी 2025 को भारत मोबिलिटी शो में पेश किया जाएगा। कस्टमर्स के लिए टेस्ट ड्राइव भी उसी दौरान शुरू होगी।