'तेरी मिट्टी', 'मन भरिया', 'सारी दुनिया जला देंगे' जैसे हिट गाने गा चुके सिंगर बी प्राक दूसरे बेटे के पिता बने हैं।
बी प्राक की पत्नी मीरा बचन ने दूसरे बेटे को जन्म दिया है।
बी प्राक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। उन्होंने बताया कि उनका दूसरा बेटा इस दुनिया में आ गया है। सिंगर दोबारा पिता बनकर बेहद खुश हैं।
बी प्राक के बेटे का जन्म 1 दिसंबर 2025 को हुआ था। अब उन्होंने फैंस को गुड न्यूज दी है।
बी प्राक ने पोस्ट में लिखा राधे श्याम जी की कृपा से हमें 1 दिसंबर 2025 को एक प्यारा बेटा हुआ है। नाम DDVIJ बचन रखा है।
बी प्राक का एक और बेटा अदब है जिसका जन्म साल 2020 में हुआ था।
सिंगर बी प्राक की शादी मीरा से साल 2019 में हुई थी।