‘Student Of The Year’ नहीं थी सिद्धार्थ मल्होत्रा की पहली फिल्म

एक्टिंग से पहले असिस्टेंट डायरेक्टर

बहुत कम लोग जानते हैं कि सिद्धार्थ ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘दोस्ताना’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में की थी।

मॉडलिंग से करियर की शुरुआत

सिद्धार्थ ने 18 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू की थी। आसान पॉकेट मनी के लिए शुरू हुआ ये सफर इंटरनेशनल रैंप तक पहुंच गया।

इंटरनेशनल रनवे का अनुभव

बॉलीवुड में आने से पहले सिद्धार्थ पेरिस, मिलान और न्यूयॉर्क जैसे फैशन कैपिटल्स में रैंप वॉक कर चुके हैं।

Karan Johar के साथ जुड़ाव

सिद्धार्थ ने ‘My Name Is Khan’ में भी असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया और बाद में ‘Student Of The Year’ से डेब्यू किया।

SOTY नहीं थी पहली फिल्म

सिद्धार्थ को पहले प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म ‘Fashion’ ऑफर हुई थी, लेकिन कॉन्ट्रैक्ट की वजह से उन्हें फिल्म छोड़नी पड़ी।

ब्लू-आइड बॉय टैग से कोई परेशानी नहीं

करण जौहर का ‘ब्लू-आइड बॉय’ कहे जाने पर सिद्धार्थ को कोई आपत्ति नहीं है, वह इसे सम्मान के रूप में लेते हैं।

फिटनेस के लिए बढ़ाया वजन

फिल्म ‘Brothers’ के लिए सिद्धार्थ ने 2 महीने में 7-8 किलो वजन बढ़ाया, जिसे बाद में तेजी से घटाया भी।

विलेन बनना चाहते हैं सिद्धार्थ

रोमांटिक हीरो की छवि के बावजूद सिद्धार्थ भविष्य में मोगैम्बो या शाकाल जैसे विलेन किरदार निभाना चाहते हैं।

पेट लवर और फिटनेस फ्रीक

सिद्धार्थ अपने पेट डॉग ऑस्कर से बेहद प्यार करते हैं। वह फिटनेस, स्पोर्ट्स और जानवरों के अधिकारों के लिए भी काम करते हैं।