टी20 वर्ल्ड कप टीम में शुभमन गिल का सिलेक्शन न होना सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात है।
क्या आप ये जानते हैं कि शुभमन गिल के पास एक फोन आया और वे टीम से बाहर हो गए।
शुभमन गिल के पास एक फोन आया जिसमें उन्हें बताया गया कि वे टीम में नहीं हैं।
रिपोर्ट्स में बताया गया कि शुभमन गिल उस वक्त चंडीगढ़ लौट रहे थे।
शुभमन गिल टी20 वर्ल्ड कप टीम के लिए खुद को तैयार मान रहे थे, लेकिन चोटिल और आउट ऑफ फॉर्म होने की वजह से उनका सिलेक्शन नहीं हुआ।
गिल की जगह वर्ल्ड कप 2026 की टीम में संजू सैमसन को मौका दिया गया है।
शुभमन गिल ने सितंबर के बाद से 15 टी20 मैच में 291 रन बनाए थे। उन्होंने इस दौरान एक भी फिफ्टी नहीं लगाई थी।