भारत की टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल ने T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है।
शुभमन गिल को खराब फॉर्म की वजह से T20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली थी।
शुभमन गिल ने कहा कि मैं चयनकर्ताओं के फैसले का सम्मान करता हूं। टीम को T20 विश्व कप के लिए शुभकामनाएं।
शुभमन गिल ने आगे कहा कि मैं वहीं हूं, जहां मुझे होना चाहिए। जो मेरी किस्मत में लिखा है, कोई छीन नहीं सकता।
गिल ने कहा कि एक खिलाड़ी हमेशा देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता है। चयनकर्ताओं ने जो फैसला लिया है, वो स्वीकार है।
शुभमन गिल को सिलेक्टर्स ने T20 वर्ल्ड कप से बाहर रखा है। उनकी जगह अक्षर पटेल को वाइस कैप्टन बनाया गया है। सूर्यकुमार यादव कप्तान हैं।
T20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी 2026 से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा।