शोले का लालटेन वाला सीन 3 साल में हुआ था शूट, बिग-बी का खुलासा

आपने अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की सुपरहिट फिल्म शोले तो जरूर देखी होगी।

आपको शोले का लालटेन वाला सीन तो याद ही होगा, लेकिन क्या आपको इसकी कहानी पता है।

अमिताभ बच्चन ने खुद खुलासा किया है कि शोले का लालटेन वाला सीन 3 साल में शूट हुआ था।

KBC में अमिताभ बच्चन ने बताया कि हमारे कैमरामैन चाहते थे कि वो सीन सही लाइटिंग पर शूट हो।

अमिताभ बच्चन ने बताया कि सूरज ढलते समय वो लाइटिंग तुरंत होती थी। हम शॉट लेने जाते और सूरज ढल जाता।

आखिरकार उस लालटेन वाले सीन को शूट होने में 3 साल का वक्त लग गया।