शेफाली जरीवाला की मौत को 6 महीने हो चुके हैं. इसी बीच उनके पति पराग त्यागी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.
दरअसल, पराग त्यागी ने अपनी दिवंगत पत्नी शेफाली जरीवाला के बारे में पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में बातें की, जिसमें उन्होंने शेफाली की मौत की वजह बताई.
पराग ने बताया कि 'बहुत सारे लोग नहीं मानते इन चीजों को पर मैं बहुत मानता हूं मुझे लगता नहीं पर पता है हुआ है जहां पर भगवान है वहां पर शैतान भी है.'
पराग ने आगे कहा कि 'लोग अपने दुख से नहीं बल्कि दूसरों के सुख से दुखी हैं. मुझे पता है ये किसने किया है मैं ये नहीं बोल सकता कि किसने किया पर किसी ने तो किया है.'
पराग का कहना है कि 'मुझे महसूस होता है कि कुछ गड़बड़ है दो बार ऐसा महसूस हुआ है जब मैं भक्ति में बैठता हूं तो मुझे महसूस होता है कि कुछ गड़बड़ है.'
पराग ने ब्लैक मैजिक का दावा करते हुए बताया कि 'इस बार ये ज्यादा था इसलिए मैंने पूजा बढ़ा दी थी मैं 100 प्रतिशत श्योर हूं कि ये किसी ने तो किया है.'
बता दें कि शेफाली जरीवाला की मौत 27 जून 2025 को हुई थी. उन्हें कांटा लगा गाने से काफी लोकप्रियता मिली थी.