7 हजार करोड़ का बिजनेस, कौन हैं शार्क टैंक इंडिया के नए जज हार्दिक कोठिया

शार्क टैंक इंडिया का 5वां सीजन 5 जनवरी से शुरू हो रहा है।

5वें सीजन में जज का पैनल और बड़ा कर दिया है। पुराने जज के साथ 5 और नए जज शामिल किए गए हैं।

सबसे ज्यादा चर्चा में रेजॉन सोलर के फाउंडर हार्दिक कोठिया हैं।

31 साल के हार्दिक कोठिया ने सिर्फ 8 सालों में 7 हजार करोड़ का बिजनेस खड़ा कर दिया है।

हार्दिक कोठिया की नेटवर्थ 3 हजार 970 करोड़ रुपये है।

हार्दिक कोठिया देश के यंगेस्ट बिलेनियर्स में से एक हैं।

शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 में 5 नए जज आने से बिजनेस करने वालों को फंडिंग के लिए ज्यादा मौके मिलेंगे।