अरेस्ट होंगे बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन!

रविवार को ढाका कोर्ट ने ऑलराउंडर को दो चेक बाउंस होने के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

मुख्य मजिस्ट्रेट जियादुर रहमान ने पुलिस से 24 मार्च को आदेश पर एक रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

15 दिसंबर 2024 को शाकिब अल हसन का नाम चेक बाउंस केस में आया था।

18 दिसंबर को कोर्ट ने शुरुआती सुनवाई के बाद उन्हें 19 जनवरी को पेश होने का आदेश दिया था।

कोर्ट आदेश अनुसार शाकिब अदालत में पेश नहीं हुए।

IFIC बैंक के रिलेशनशिप ऑफिसर शाहिबुर रहमान ने बैंक की तरफ से मामला दर्ज कराया था।

शाकिब और तीन लोगों पर दो अलग-अलग चेकों से 41.4 मिलियन बांग्लादेशी टका ट्रांसफर न करने की वजह से आरोप लगाया गया।