इस वजह से मन्नत छोड़ किराए के घर में रहेंगे शाहरुख खान

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की एक झलक के लिए उनके घर मन्नत के बाहर फैंस की भारी भीड़ देखने को मिलती है। 

हालांकि, किंग खान अपनी फैमिली के साथ मन्नत को छोड़कर नए अपार्टमेंट में शिफ्ट होने जा रहे हैं।

शाहरुख मुंबई के पाली हिल्स के एक पॉश और लक्जीरियस अपार्टमेंट में शिफ्ट होंगे। ये अपार्टमेंट भी मन्नत से ज्यादा दूर नहीं होगा।

शाहरुख का ये नया घर चार फ्लोर का है, जहां हर तरह की सुविधा है। प्रोपर्टी का नाम पूजा कासा है।

इस प्रोपटी के ऑनर फिल्म प्रोड्यूसर वासु भगनानी के बेटे जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख हैं। इसका किराया लगभग 24 लाख रुपए है। 

अपार्टमेंट में दो डुप्लेक्स हैं, जो पहले, दूसरे, सातवें और आठवें फ्लोर पर है। इसमें शाहरुख का स्टाफ और सिक्योरिटी टीम भी रहेगी।

दरअसल, मन्नत में इस वक्त रेनोवेशन का होने वाला है, ये काम मई में शुरू किया जाएगा।

बता दें कि, मन्नत ग्रेड 3 हेरिटेज प्रॉपर्टी में आता है, ऐसे में घर को रेनोवेट करने या फिर किसी भी तरह के एक्सपैंशन के लिए पर्मिशन की जरूरत थी। अब वो पर्मिशन उन्हें मिल चुकी है।

कहा जा रहा है कि ये एक्सपैंशन और रेनोवेशन का काम लगभग दो सालों तक चल सकता है।