इस द्वीप पर रहने के लिए मिलेगी लाखों में सैलरी, गर्लफ्रेंड भी रह सकती है साथ
स्कॉटलैंड के एक द्वीप के लिए मैनेजर की तलाश की जा रही है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस नौकरी के लिए बेहतरीन रकम दी जाएगी।
हैरानी की बात ये है कि यहां न कोई कॉलोनी है, न उद्योग धंधे और न कोई स्थायी निवासी यहां रहते हैं।
मैनेजर को रहने के लिए घर, खाना-पीना और सालाना वेतन दिया जाएगा, जो कि 26 लाख रुपए से अधिक होगा।
यहां समुद्र के किनारे ऊंची-ऊंची चट्टानें और शानदार प्राकृतिक दृश्य देखने को मिलते हैं। इस द्वीप पर तरबेट से एक नौका के जरिए पहुंचा जा सकता है।
प्रेमी जोड़े या शादीशुदा जोड़े भी इस पद के लिए आवेदन दे सकते हैं, जो साथ रहते हुए वेतन को आधा- आधा बांट सकें।
नि
युक्त होने वाला मैनेजर अपनी टीम तैयार करेगा और कई कार्यक्रमों के आयोजन के लिए जिम्मेदार होगा।
यह नौकरी पहले 6 महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर दी जाएगी।
वह हांडा के वन्य जीवन और इसके 8,000 वार्षिक आगंतुकों की देखभाल के लिए भी जिम्मेदार होगा।
इस दौरान, हर हफ्ते मैनेजर को स्कौरी गांव ले जाया जाएगा, जहां वह खरीदारी और बैंकिंग जैसे जरूरी काम कर सकेगा।
इस नौकरी के लिए किसी विशेष डिग्री की जरूरत नहीं है, लेकिन समुद्री और स्थलीय प्राकृतिक इतिहास का ज्ञान होना फायदेमंद हो सकता है।
इसके अलावा, आवेदक के पास ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन होना भी जरूरी है।