लोगों को ठगने के लिए स्कैमर्स अलग-अलग तरीकों को इस्तेमाल करते हैं। अब उन्होंने एक ऐसा ही नया तरीका ढूंढ निकाला है। जहां उन्होंने एक व्यक्ति को 11 लाख रुपए का चूना लगा दिया है।
दरअसल. स्कैमर्स ने व्यक्ति को कौन बनेगा करोड़पति खेलने का झांसा दिया था, जिसके लिए उसने विक्टिम को एक लिंक भेजा और विक्टिम ने उसपर क्लिक कर दिया।
इसके बाद पीड़ित ने स्कैमर्स के कुछ सवालों के जवाब दिए और फिर विक्टिम को बताया कि वह Tata Nexon कार जीत चुके हैं।
यह खबर सुनने के बाद पीड़ित काफी खुश हुआ। इसके बाद स्कैमर्स ने कहा कि वह कार की जगह पर 9 लाख रुपए कैश भी ले सकता है।
विक्टिम स्कैमर्स के कैश के लालच में आ गया और उसने कैश का ऑप्शन चुना, इसके बाद स्कैमर्स ने 1200 रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस देने को कहा।
पीड़ित व्यक्ति ने स्कैमर्स के कहने पर पेमेंट कर दी थी। इसके बाद आरोपी ने विक्टिम से और पैसे मांगे और ऐसा करते-करते 11 लाख रुपए स्कैमर्स को ट्रांसफर कर चुका था।
इसके बाद विक्टिम समझ चुका था कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका है। फिर उसने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी और कंप्लेंट दर्ज कराई है।
वहीं, पुलिस ने कहा कि ज्वैलर्स शॉप में काम करने वाले शख्स को फेक केबीसी के नाम पर लूटा गया है। इस दौरान उसे 11 लाख रुपए का चूना लगा दिया।
वहीं, पुलिस ने कहा कि अभी तक 2 लाख रुपए को फ्रीज करवाया जा चुका है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।