‘सत्यानाशी’ के क्या हैं स्वास्थ्य लाभ जानें-

सत्यानाशी पौधे की जड़ का पानी या दूध में मिलाकर सेवन करने से अस्थमा और खांसी से निजात मिल सकता है।

आयुर्वेद में सत्यानाशी तेल, सत्यानाशी रस दूध का इस्तेमाल त्वचा में पुराने फोड़े और खुजली की समस्या दूर करने के लिए किया जाता है।

मुंह में छाले होने पर सत्यानाशी के कोमल डंठल और पत्ते चबाने से राहत मिलती है।

सत्यनाशी पौधे की जड़ और अजवाइन को उबालकर काढ़ा बनाकर पीने से गैस और कॉन्सटीपेशन से राहत मिल सकती है।