सैमसंग ने ऐप्पल के महंगे डिवाइस विजन प्रो को टक्कर देते हुए अपना गैलेक्सी XR हेडसेट लॉन्च कर दिया है

545 ग्राम वजन वाले इस हेडसेट में माइक्रो-OLED डिस्प्ले लगा है.

यह 2 टू-वे स्पीकर के साथ आया है, जो स्पेटियल ऑडियो को सपोर्ट करते हैं

सिंगल चार्ज पर यह 2.5 घंटे का वीडियो प्लेबैक दे सकता है

गूगल का कहना है कि Android XR ऐसा पहला एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म है

इस हेडसेट को $1,799 (लगभग 1.58 लाख रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया है

जो ऐप्पल विजन प्रो की तुलना में लगभग आधी है