तलाक के चार साल बाद समांथा ने डायरेक्टर राज निदिमोरू से मंदिर में सात फेरे लेकर नई जिंदगी की शुरुआत की।
समांथा ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर रिश्ते को ऑफिशियल किया और फैंस को खुशी से भर दिया।
लाल साड़ी, गजरा और ट्रेडिशनल ज्वेलरी में समांथा का ब्राइडल लुक बेहद खूबसूरत रहा, हर फोटो सोशल मीडिया पर छा गई।
राज निदिमोरू व्हाइट कुर्ता पायजामा और जैकेट में नजर आए। दोनों की केमिस्ट्री देखकर फैंस ने ढेरों शुभकामनाएं दीं।
शादी की तस्वीरों में कपल अंगूठियां एक्सचेंज करता दिखा। कैंडिड मोमेंट्स पर लोग प्यार लुटा रहे हैं और सराहना कर रहे हैं।
नागा चैतन्य से तलाक के बाद समांथा बुरे दौर से गुजरीं। राज के आने से उनकी जिंदगी में फिर से खुशियां लौटीं।
समांथा और राज की नजदीकियां ‘फैमिली मैन’ की शूटिंग के दौरान बढ़ीं। कुछ समय पहले कपल ने रिश्ता पब्लिक किया।
राज की यह दूसरी शादी है। पहली पत्नी श्यामली डे से 2022 में अलग हुए। अब वे समांथा संग नई शुरुआत कर चुके हैं।