कितने पढ़े-लिखे हैं Saif Ali Khan?
लीलावती अस्पताल में भर्ती
एक्टर Saif Ali Khan पर चाकू से हमला किया गया। उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कहां और कैसे हुआ हमला?
Saif Ali Khan पर उनके घर पर हमला हुआ। कहा जा रहा है कि चोरों ने हमला किया है।
सैफ अली खान पर हुए हमले की हर तरफ चर्चा हो रही है। आइये जानें कि Saif Ali Khan ने कितनी पढ़ाई की है।
Saif Ali Khan को बॉलीवुड के सबसे Educated एक्टर्स में से एक माना जाता है। उन्हें 'छोटा नवाब' भी कहा जाता है।
छोटे नवाब Saif Ali Khan ने अपनी Elementary Education हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध Lawrence Boarding School से की।
Saif Ali Khan 9 साल की उम्र में ब्रिटेन चले गये वह United Kingdom के Hertfordshire स्थित Lockers Park School में पढ़ने चले गये।
Saif Ali Khan ने अपनी Graduation की पढ़ाई Winchester College, यूके से पूरी की। उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी एक क्रिकेटर थे