सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए  664 इंटरनेशनल मैच खेले।

सचिन को साल 2024 का सीके नायडु लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिलेगा।

सचिन भारत की 2011 वनडे वर्ल्ड चैंपियन टीम के एक प्रमुख सदस्य भी थे।

सचिन के नाम टेस्ट (51) और वनडे (49) में 100 शतक का रिकॉर्ड भी है।

सचिन ने 200 टेस्ट और 263 वनडे मैच खेले हैं, जो क्रिकेट में सबसे अधिक हैं।

सचिन ने टेस्ट में 15,921 रन और वनडे में 18,426 रन बनाए।

सचिन ने करियर में केवल एक टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला है।

सचिन ने वनडे में डबल सेंचुरी ग्वालियर के कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम में लगाई।

सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में 16 साल की उम्र में डेब्यू किया।

सचिन दो दशक से अधिक समय (24 साल) तक  क्रिकेट में छाए रहे।