अनुपमा छोड़ रहीं रूपाली गांगुली! अटकलों पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
पिछले कुछ समय से मशहूर शो अनुपमा सुर्खियों में चल रहा है। शो से एक के बाद एक कई किरदार एग्जिट कर रहे हैं।
इसी बीच खबर आईं कि लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली 3 महीने बाद शो छोड़ रही हैं।
अब रूपाली ने इन खबरों का खंडन किया है और कहा कि वह आखिर तक अनुपमा का हिस्सा बनी रहेंगी। साथ ही उन्होंने शो के प्रोड्यूसर राजन शाही की तारीफ की है।
कहा जा रहा था कि शो में आने वाले समय में 15 साल का लीप आने वाला है। शो की स्टोरीलाइन भी बदलेगी। इस दौरान कुछ लोगों को लगा कि रूपाली गांगुली शो छोड़ देंगी।
अब रुपाली ने कहा है कि- वाह, लोगों की सोच को मैं सराहती हूं। आप सभी का धन्यवाद कि आप मेरे बारे में और शो के बारे में बात कर रहे हैं. मैं क्या कहूं?
हर इंसान का एक कोर होता है, और मेरा कोर, मेरा विश्वास है। मेरे पति और मैं दोनों मानते हैं कि राजन जी ने पहचान, प्लेटफॉर्म दिया है, जिे मैं इसे इस जीवन में कभी चुका नहीं सकती।
रूपाली की मानें तो अगर राजन जी कभी कहते हैं कि उन्हें अब उनकी जरूरत नहीं है, तो वह उनसे लड़ सकती हैं, या बहस कर सकती हैं और कह सकती हैं- प्लीज उन्हें अनुपमा में रहने दें।
यह शो मैं आखिर तक नहीं छोड़ूंगी, फिर चाहे कितनी भी मुश्किलों का सामना करना पड़े।