ये 5 टिप्स आजमाकर बिंदास जलाएं रुम हीटर, नहीं रहेगी बिजली बिल की टेंशन

जनवरी का महीना सबसे सर्द महीना होता है, खासतौर से भारत के उत्तरी भाग में सर्दी बहुत ज्‍यादा रहती है।

जैसे-जैसे मौसम में गर्माहट का पारा ग‍िरता है, आपको रूम हीटर की जरूरत महसूस होती है।

लेकिन, अगर आप इस डर से रूम हीटर का इस्‍तेमाल नहीं कर पा रहे हैं क‍ि ब‍िजली ब‍िल ज्‍यादा आएगा तो अब आप बेफ‍िक्र‍ होकर रूम हीटर चलाएं।

क्‍योंक‍ि हम यहां आपको कुछ ऐसे ट‍िप्‍स और ट्र‍िक्‍स बता रहे हैं, ज‍िसकी मदद से आप रूम हीटर का इस्‍तेमाल करके भी ज्‍यादा इलेक्‍ट्र‍िक ब‍िल से बच सकते हैं।

हमेशा सही हीटर चुनें। अगर आपका रूम छोटा है तो कंवेक्‍शन हीटर, तो वहीं अगर कमरा बडा है तो फैन हीटर सही रहेगा। इससे आपका कमरा सही तरह से गर्म होगा और ब‍िजली की खपत कम होगी।

टेम्‍परेचर को कंट्रोल करने के ल‍िए थर्मोस्टेट यूज करें। आजकल थर्मोस्टेट वाले हीटर आते हैं। आप स्मार्ट प्लग का यूज भी कर सकते हैं। कमरे का तापमान 20 डिग्री से 22 डिग्री के बीच बनाए रखने से हीटर पर अधिक भार डाले बिना आप गर्म रह सकते हैं और ऊर्जा की बचत कर सकते हैं।

हीटर चलाकर अपने कमरे को खुला न छोड़ें: ख‍िड़की, दरवाजे आद‍ि जहां से ठंडी हवा आ सकती है, उसे कवर कर दें। इससे हीटर चलाने के बाद देर तक आपका कमरा गर्म रहेगा।

पूरे घर को गर्म करने की बजाय स‍िर्फ उस रूम को हीटर से गर्म करें, जहां आप बैठे हैं। ऐसे आप ब‍िजली की बचत कर सकते हैं। हीटर को हमेशा एनर्जी सेव‍िंग मोड में चलाएं और टाइमर का इस्‍तेमाल करें।

आप रूम हीटर चलाने के बाद भी पैरों में गर्म मोजे और शरीर पर स्‍वेटर जरूर पहनें, क्‍योंक‍ि इससे आपको ठंड कम लगेगी और आप बहुत देर तक हीटर नहीं जलाएंगे।