पानी की टंकी में डालें ये एक चीज, सालों तक खराब नहीं होगा पानी !

पानी की टंकी की ज्यादा दिन तक सफाई न करने से उसमें काई जम जाती है।

जामुन की लकड़ी की अच्छी तरह से साफ सफाई करके पानी की टंकी में डाल दें।

दरअसल, इसमें प्राकृतिक एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं। 

जो पानी में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया और फंगस को मारने में मदद करते हैं। 

इसलिए जामुन की लकड़ी पानी की टंकी में डालने से टंकी में शैवाल और हरी काई नहीं जमती है। 

जामुन की लकड़ी पानी में सड़ती भी नहीं है। इसलिए जामुन की लकड़ी का इस्तेमाल नाव बनाने के लिए होता है। 

पुराने समय में लोग कुएं या फिर मटके में इसका टुकड़ा डालते थे। 

इसके फायदे सेहत के लिए भी अच्छे होते हैं। दावा किया जाता है कि इसकी वजह से भी पुराने जमाने में लोगों की उम्र लंबी होती थी।