रोहित शर्मा ने फैंस को दी बड़ी खुशी, कहा- अभी नहीं लेंगे संन्यास

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने साफ किया है कि फिलहाल उनका संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है.

पिछले कई दिनों से चल रही तमाम अटकलों और अफवाहों को रोहित शर्मा ने खारिज करते हुए क्रिकेट के फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है.

सिडनी टेस्ट मैच में रोहित शर्मा को कप्तानी और बल्लेबाजी में खराब प्रदर्शन के चलते प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा

जसप्रीत बुमराह सिडनी में रोहित शर्मा की जगह टॉस के लिए उतरे

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूदा बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से 5 टेस्ट पारियों में केवल 31 रन ही निकले।

रोहित शर्मा ने एक स्पोर्ट्स चैनल से बात करते हुए कहा कि मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं, मैं सिर्फ टीम की जरूरतों के कारण बाहर बैठा हूं।

रोहित ने कहा कि- मैंने सिलेक्टर्स और कोच से कहा कि मेरे बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, इसलिए मैंने इस मैच से हटने का फैसला किया है।

लैपटॉप, कलम और कागज लेकर बाहर बैठे लोग यह तय नहीं कर सकते कि मैं कब रिटायर हो रहा हूं। मुझे पता है कि क्या फैसला लेना है। इसलिए वे लोग मेरी रिटायरमेंट के बारे में फैसला नहीं कर सकते है।'

'मैं कहीं नहीं जा रहा हूं. मैं इस खेल को छोड़ने का इरादा नहीं रखता. मैं सिर्फ इसलिए बाहर हूं, क्योंकि मैं फॉर्म में नहीं हूं. आप नहीं जानते कि भविष्य में क्या होगा.

मैं स्कोर करना शुरू कर सकता हूं, या शायद नहीं भी कर सकता हूं, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि मैं वापसी कर सकता हूं.'