रोहित शर्मा ही होंगे भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कप्तान

जून में शुरू होने वाली 5 मैच की भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा ही भारत के कप्तान होंगे।

BCCI ने रोहित शर्मा का समर्थन किया है।

सिडनी टेस्ट के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित की जगह किसी और को कप्तान बनाया जा सकता है।

सिडनी टेस्ट से बाहर होने के बाद उनकी लीडरशिप पर भी सवाल उठे थे।

रोहित की कप्तानी में भारत ने 9 महीने में 2 ICC खिताब जीते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित की टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा था कि वे वनडे से संन्यास नहीं लेंगे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 का भी हिस्सा रहना चाहते हैं।