Rice Water for Skin: चावल के पानी से हटेंगे चेहरे से दाग-धब्बे

सच या मिथक?क्या चावल का पानी दाग-धब्बे मिटा देता है? इसमें मौजूद अमिनो एसिड और विटामिन-B स्किन रिपेयर करते हैं। लेकिन यह कोई मैजिकल ट्रीटमेंट नहीं है। असर धीरे-धीरे दिखता है।

फायदेचेहरे पर नैचुरल ग्लो लाता है, पिंपल्स और एक्ने कम करता है, सनबर्न व टैनिंग से राहत देता है, ओपन पोर्स को टाइट करता है, स्किन को हाइड्रेटेड रखता है

कैसे बनाएं?2 चम्मच चावल धोकर अलग रखे। 30–40 मिनट तक पानी में भिगोएं, पानी छानकर बोतल में भर लें फिर कॉटन से चेहरे पर लगाएं।

इस्तेमाल का तरीकाहफ्ते में 2–3 बार लगाएं,15–20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें, आइस क्यूब ट्रे में जमाकर भी यूज़ कर सकते हैं

किन बातों का ध्यान रखें?सेंसिटिव स्किन है तो पैच टेस्ट करें, खुजली या जलन हो तो तुरंत धो लें, इंस्टेंट रिजल्ट की उम्मीद न करें