चावल से चमकाएं अपने बाल, बस ऐसे करें इस्तेमाल

चावल क्यों है फायदेमंद?

चावल विटामिन B और E से भरपूर होता है। इसमें ऐंटिऑक्सीडेंट्स से डैमेज हेयर रिपेयर, हेयर फॉल कम और शाइन  बढ़ती है।

चावल के पानी का इस्तेमाल

आधा कप चावल धोकर 20 मिनट भिगोएं।.पानी छानकर स्प्रे बोतल में भरें फिर शैंपू के बाद बालों पर लगाएं, 15 मिनट छोड़ें। हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें

हेयर मास्क की रेसिपी

2 चम्मच चावल का आटा, 1 चम्मच दही, एक चम्मच एलोवेरा जेल को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें

हेयर मास्क का इस्तेमाल

पेस्ट को स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं, 30 मिनट बाद हल्के शैंपू से धो लें और  बालों को डीप कंडीशनिंग मिलेगी

फायदे

बालों में नेचुरल शाइन, डैमेज और रूखापन कम, हेल्दी स्कैल्प और स्ट्रॉन्ग बाल