बालों के लिए बेस्ट है राइस वॉटर, जानें 5 बड़े फायदे
चावल का पानी सदियों से बालों की देखभाल में इस्तेमाल किया जाता रहा है। आइए बालों को चावल के पानी से मिलने वाले 5 बड़े फायदे जानते हैं।
मजबूती देता है- चावल के पानी में मौजूद अमीनो एसिड और प्रोटीन बालों की जड़ों को पोषण देकर उन्हें मजबूत बनाते हैं। इससे बालों का झड़ना कम होता है और उनमें चमक और लचीलापन भी आता है।
हेयर ग्रोथ अच्छी होती है- चावल के पानी में इनोसिटोल जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो बालों की जड़ों को पोषण देते हैं और स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाते हैं। इससे बालों की ग्रोथ तेज होती है और वे ज्यादा हेल्दी बनते हैं।
चमक आती है- चावल का पानी बालों की सबसे बाहरी परत यानी क्यूटिकल्स को रिपेयर करने और उन्हें चिकना बनाने में मदद करता है। इसके मॉइश्चराइजिंग गुण बालों में नमी बनाए रखते हैं, जिससे फ्रिज़ कम होता है।
हेयर डैमेज कम होता है- चावल के पानी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व बालों को प्रदूषण, गर्मी और यूवी किरणों से बचाते हैं। यह बालों पर एक सुरक्षा परत बनाता है, जिससे दोमुंहे बाल और टूटने की समस्या कम होती है।
स्कैल्प को हाइड्रेट करता है- चावल का पानी स्कैल्प को पोषण देकर उसकी नमी बनाए रखता है, जिससे रूखापन, खुजली और डैंड्रफ की समस्या कम हो जाती है।