बारिश के मौसम में फ्रिज में जम रही है नमी, करें ये काम

फ्रिज बार-बार ना खोलें- मानसून में वातावरण में नमी ज्यादा होती है। ऐसे में जब आप बार-बार फ्रिज खोलती हैं, तो बाहर की नमी फ्रिज के अंदर बैठने लगती है। इससे अंदर कंडेनसेशन होने लगता है और फ्रिज की दीवारों पर पानी की बूंदें जम जाती हैं।

फ्रिज को ज्यादा ना भरें- कई बार हम फ्रिज को जरूरत से ज्यादा भर देते हैं। सब्जियां, फल और अन्य खाने की चीजों को ठूसा जाता है। ऐसे में उसमें हवा का सर्कुलेशन रुक जाता है और ठंडक ठीक से नहीं फैल पाती। इसके कारण यह होता है कि नमी अंदर ही अंदर जमा होने लगती है।

फ्रिज में बेकिंग सोडा रखें- बेकिंग सोडा एक प्राकृतिक मॉइश्चर अब्जॉर्बर होता है। आप एक कटोरी में थोड़ा बेकिंग सोडा लेकर फ्रिज के अंदर रखें। यह न सिर्फ नमी को सोखेगा, बल्कि बदबू को भी कम करेगा।

फ्रिज की सफाई करें- मानसून में फ्रिज की सफाई हफ्ते में कम से कम एक बार जरूर करें। एक बाल्टी गुनगुने पानी में थोड़ा-सा सिरका या नींबू का रस मिलाएं और उससे फ्रिज को अंदर से पोंछें। ये न सिर्फ बैक्टीरिया और फंगस को मारता है, बल्कि नमी और बदबू को भी दूर करता है।

डोर सील चेक करें- कई बार हम नोटिस नहीं करते, लेकिन फ्रिज में नमी की वजह डोर सील या गास्केट हो सकती है। फ्रिज के दरवाजे की रबड़ की सील पुरानी या ढीली हो जाती है, जिससे दरवाजा सही से बंद नहीं होता और बाहर की हवा अंदर जाती रहती है।