रतन टाटा ने क्यों नहीं की थी शादी ?

रतन टाटा एक visionary बिज़नेस लीडर थे, जिनके सरल जीवन और गहरी सोच ने भारत को नई दिशा दी।

वे इंजीनियर नहीं, आर्किटेक्ट हैं

बहुत कम लोग जानते हैं कि रतन टाटा ने Cornell University से Architecture की पढ़ाई की थी।

करियर की शुरुआत फ़ैक्ट्री से

उन्होंने Tata Steel की फ़ैक्ट्री में मजदूरों के साथ काम किया ताकि नेतृत्व की जड़ें ज़मीन से जुड़ी रहें।

पायलट बनने का सपना

रतन टाटा licensed pilot थे और F-16 Fighter Jet उड़ाने वाले पहले भारतीय बिज़नेसमैन भी बनें।

बचपन का अकेलापन

दस साल की उम्र में माता-पिता के अलग होने के बाद उनकी परवरिश दादा-दादी ने की, जिस वजह से उनके जीवन का ये पड़ाव कठिन समय बना।

अधूरा प्रेम

रतन टाटा को अमेरिका में एक लड़की से प्रेम हुआ था, पर कुछ परिस्थितियों के कारण शादी नहीं हो सकी थी।

Tata Nano का विचार

मुंबई में स्कूटर पर पूरा परिवार देखकर उन्होंने सुरक्षित और सस्ती कार का सपना देखा, जिससे Nano जन्मी।

बेहद Introvert स्वभाव

वे बड़ी पार्टियों से दूर रहते थे और शांत, सरल और निजी जीवन पसंद करते थे।

कुत्तों के प्रति प्रेम

रतल टाटा के बंगले में अभी भी 10+ स्ट्रीट डॉग्स रहते हैं। Bombay House में भी स्ट्रे डॉग्स के लिए AC केनेल बने हैं।

दूसरों की मदद पर विश्वास

26/11 और COVID जैसे कठिन समय में उन्होंने चुपचाप अपनी निजी धनराशि से लोगों की मदद की थी।

Philanthropy से भरा जीवन

Tata Sons के 66% शेयर ट्रस्टों के नाम हैं जो शिक्षा और स्वास्थ्य पर खर्च होते हैं। उनका जीवन बेहद साधारण रहा था।