साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने आखिरकार अपने रिश्ते पर मोहर लगा दी है। दोनों ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है, जिससे फैन्स में खुशी की लहर दौड़ गई है।
खबरों के मुताबिक, 3 अक्टूबर को विजय और रश्मिका ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की। यह सेरेमनी बेहद प्राइवेट थी और हैदराबाद में विजय के घर पर हुई।
विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों के बीच प्यार की शुरुआत फिल्म Geetha Govindam के सेट से हुई थी।
रश्मिका और विजय की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को फैन्स ने बेहद पसंद किया। दोनों Geetha Govindam और Dear Comrade में साथ नजर आ चुके हैं।
कुछ दिन पहले रश्मिका की उंगली में एक डायमंड रिंग देखी गई थी, जिससे फैन्स ने सगाई के कयास लगाए थे। अब आखिरकार यह खबर सच साबित हुई।
रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों अगले साल फरवरी 2026 में शादी के बंधन में बंधेंगे। शादी एक खूबसूरत डेस्टिनेशन पर होने वाली है, जिसमें सिर्फ करीबी लोग शामिल होंगे।
विजय देवरकोंडा हाल ही में Kingdom फिल्म में नजर आए थे, जबकि रश्मिका मंदाना जल्द ही Thamma में आयुष्मान खुराना के साथ दिखेंगी।