पुष्पा 1 इतना ज्यादा पॉपुलर रही थी कि लोगों ने उसे देखते ही दूसरे पार्ट का इंतजार करना शुरू कर दिया था.

लेकिन अब ये इंतजार खत्म हो गया है और पुष्पा 2 ने सिनेमाघरों में धमाका मचा दिया है.

इसकी खुशी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने अपनी साड़ी में ही फिल्म में निभाए कैरेक्टर का नाम लिखवा दिया.

उन्होंने फाल्गुनी शेन पीकॉक की डिजाइन साड़ी में पुष्पा और श्रीवल्ली का नाम लिखवाया था.

जितनी खूबसूरत रश्मिका की साड़ी थी, उससे गई गुना ज्यादा एक्ट्रेस का सिंपल का मेकअप था.

रश्मिका ने अपने मेकअप को मैट लुक देते हुए मेकअप को ब्राउनिंश टच दिया था।

सिंपल और सोबर मेकअप के लिए रश्मिका का ये लुक वाकई मेकअप इंस्पिरेशन लेने वाला है।