मर्दानी 3 के प्रमोशन के बीच, रानी मुखर्जी का ये बयान बना विवाद की वजह

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मर्दानी 3’ को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं. इस दौरान वो फिल्म के प्रमोशन में लगी हैं.

हाल ही में एक इंटरव्यू में कही अपनी बात के कारण सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा है. रानी ने पति और पत्नी के रिश्ते के लेकर बात कही है, जिसकी वजह से उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है.

रानी मुखर्जी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “मुझे लगता है सम्मान घर से शुरू होता है, बहुत आसानी से, जब कोई लड़का अपनी मां के साथ बुरा व्यवहार होते देखता है, तो वो ये सोचने लगता है कि अगर मेरी मां के साथ ऐसा हो रहा है तो हर लड़की को इस तरह से ट्रीट किया जा सकता है.”

रानी ने कहा, “मुझे लगता है कि पिता को जिम्मेदार होना चाहिए कि वो अपनी पत्नी को कैसे ट्रीट करते हैं, क्योंकि लड़के वही देखते हुए बड़े होते हैं. अगर उनकी मां को अच्छी तरह से ट्रीट किया जाएगा और उन्हें सम्मान मिलता है तो लड़कों को समझ आएगा कि लड़कियों का सम्मान करना चाहिए और सोसाइटी में उनका एक दर्जा होना चाहिए.”

रानी ने आगे कहा कि “तो ये सब घर पर शुरू होता है. पिता के मां पर चिल्लाने जैसी छोटी बात भी नहीं होनी चाहिए. मां को पिता पर चिल्लाना चाहिए.” उनकी ये बात कई लोगों को पसंद नहीं आई.

रानी मुखर्जी के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हो रही है. कई लोगों का कहना है कि रिश्तों में सम्मान होना चाहिए. दोनों तरफ से ही बिना चिल्लाए बात सॉल्व होनी चाहिए.

यूजर्स का कहना है कि रानी मुखर्जी को उनके बयान कि 'मां को पिता पर चिल्लाना चाहिए' को वापस लेना चाहिए.