आप पूजा में बनने वाली चौक रंगोली बना सकते हैं. यह काफी आसान और जल्दी बन जाती है.
आप सिंपल रंग भरकर चौकोर और आस-पास पत्तियां बना सकते हैं.
आप दीया के आकार की रंग-बिरंगी रंगोली बना सकते हैं.
आप लाल और हरे रंग से गोलाकार रंगोली बना सकती हैं. इस रंगोली को बनाने में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा.
आप सफेद रंग से चौकोर के अंदर लक्ष्मी चरण वाली रंगोली बना सकती हैं. यह दिवाली के मौके पर शुभ भी होगी.
आप बेला और पत्तियों के डिजाइन की सिंपल रंगोली बना सकते हैं. यह आपके आंगन में सुंदर लगेगी.
आप सूरजमुखी फूल के डिजाइन की रंगोली बना सकते हैं. इसमें आप आसानी से रंग भी भर सकेंगे.
Learn more