पापा की चीयरलीडर बनीं राहा कपूर, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर शनिवार को मुंबई में सुपर लीग फुटबॉल मैच में अपनी मुंबई टीम को सपोर्ट करते नजर आए। 

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अक्सर मैच देखने जाते हैं लेकिन इस बार उनके साथ नन्हीं परी राहा कपूर भी नजर आईं।

राहा ने आपनी मौजदूगी से सबको दीवाना बना दिया कई बार तो लोग मैच छोड़ राहा की क्यूट अदाओं को देखने लगे।

राहा के हाथ में मुंबई टीम की पैमप्लेट भी नजर आई। पापा की गोदी में वह मैच को बड़े ध्यान से देख रही है।

नन्हीं राहा अपने मम्मी-पापा के साथ ट्विनिंग करती नजर आई। राहा ने ब्लू रंग की जर्सी पहनी थी।

इस जर्सी पर राहा का नाम और 6 नंबर लिखा हुआ था। राहा की ये क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।