रामलला प्रतिष्ठा दिवस क्यों है इतना खास, जानें शुभ मुहूर्त

22 जनवरी सिर्फ एक तारीख नहीं, हिंदू आस्था का बड़ा पड़ाव है, क्योंकि इस दिन अयोध्या में रामलला विराजमान हुए थे।

22 जनवरी 2026, गुरुवार को रामलला प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ है।

हर साल प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर रामलला के दर्शन करने लाखों लोग पहुंचते हैं।

रामलला यानी बाल रूप में राम से भक्तों का रिश्ता और भी दिल से जुड़ा है।

सालों के संघर्ष और लंबी कानूनी लड़ाई के बाद राम मंदिर का बनना और रामलला प्रतिष्ठा भरोसे की वापसी है।

रामलला प्रतिष्ठा दिवस पर तिथि पौष शुक्ल द्वादशी (विक्रम संवत 2082) है। दोपहर 12:29 बजे से 12:30 बजे तक का पावन मुहूर्त है।

रामलला प्रतिष्ठा दिवस दिवाली की तरह मनाया जाता है। दिव्य मुहूर्त में रामलला की पूजा-पाठ से खास पुण्य और आशीर्वाद मिलता है।