शादी के बाद पहला
करवाचौथ रखेंगे
बॉलीवुड के ये कपल!
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और फिल्म निर्माता जैकी भगनानी ने 21 फरवरी, 2024 को गोवा में शादी की थी।
रकुल प्रीत- जैकी भगनानी
एक्ट्रेस कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट इस बार अपना पहला करवाचौथ मनाएंगे। दोनों ने 15 मार्च 2024 को शादी की थी।
कृति खरबंदा- पुलकित सम्राट
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने पिछले महीने ही सात फेरे लिए थे। दोनों ने 16 सितंबर को सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर की थीं।
अदिति राव हैदरी- सिद्धार्थ
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बो से 23 मार्च को गुपचुप शादी रचाई थी।
तापसी पन्नू- मैथियास बो
सोनाक्षी सिन्ह और जहीर इकबाल ने 7 साल डेटिंग के बाद इसी साल 23 जून को सिविल मैरिज की थी।
तापसी पन्नू- मैथियास बो
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी ने इसी साल 12 जुलाई को धूमधाम से शादी की थी। अब उनका पहला करवाचौथ भी देखने लायक होगा।
तापसी पन्नू- मैथियास बो