क्या आप जानते हैं, इन फिल्मों में दिखी थी रियल भाई-बहन की जोड़ी

शाहिद कपूर और सना कपूर ने फिल्म ‘शानदार’ (2015) में भाई-बहन का सशक्त रिश्ता दिखाया, लेकिन फिल्म फ्लॉप रही।

हुमा कुरैशी और साकिब सलीम ने ‘दोबारा: सी योर एविल’ (2017) में साथ काम किया। रियल लाइफ की बॉन्डिंग परदे पर भी झलकी, मगर फिल्म कमजोर रही।

श्रद्धा कपूर और सिद्धांत कपूर ने ‘हसीना पारकर’ (2017) में दाऊद और हसीना के किरदार निभाए। केमिस्ट्री नैचुरल रही लेकिन फिल्म हिट नहीं हुई।

फरहान अख्तर और जोया अख्तर ने पर्दे के पीछे मिलकर ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ और ‘दिल धड़कने दो’ जैसी हिट फिल्में दीं।

इन फिल्मों में रियल सिब्लिंग्स ने रिश्तों की गहराई को अलग-अलग अंदाज़ में पेश किया कहीं इमोशनल ड्रामा, तो कहीं थ्रिलर।