ये सेलिब्रिटी मानते हैं एक-दूसरे को भाई-बहन

महान गायिका लता मंगेशकर, एक्टर दिलीप कुमार को राखी बांधतीं थी और दिलीप की पत्नी सायरा तोहफे में हर बार लता को उनकी पसंद की ब्रोकेड की साड़ी भेंट करती थीं।

सदाबहार एक्टर संजीव कुमार को एक्ट्रेस अंजू महेंद्रू ने फिल्म 'जय ज्वाला' के दौरान राखी बांधना शुरू किया था।

एक्टर सलमान खान, पुलकित सम्राट की एक्स वाइफ को बहन मानते हैं। सलमान ने श्वेता की शादी के दौरान भाई की सारी रस्में निभाई थी।

फिल्म जोधा-अकबर में सोनू सूद और ऐश्वर्या राय ने भाई बहना का रिश्ता निभाया था। इस फिल्म के बाद से उनका ये रिश्ता रियल लाइफ में भी बदल गया था।