कपूर खानदान के लिए मंगलवार का दिन बहुत खास रहा. सबने दिल्ली जाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

हिंदी सिनेमा के दिग्गज दिवंगत कलाकार राज कपूर की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में कपूर फैमिली के तमाम सदस्य रणबीर कपूर, आलिया भट्ट सहित अन्य सदस्य मौजूद है.

कपूर फैमिली के कई लोगों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस खास पल की तस्वीरें साझां की, जिनको काफी पसंद किया जा रहा है.

नीतू कपूर ने पीएम मोदी के साथ फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हमारे लिए ये गर्व और खुशी का पल है.

कपूर परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पहुंचे. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.

जिनमें कपूर फैमिली पीएम मोदी से बात करती और उनके साथ कैमरा के लिए पोज देती नजर आ रही है.