अपनी प्लेलिस्ट में शामिल करें राहत फतेह अली खान के ये गाने
राहत फतेह अली खान की गायकी के जितने पाकिस्तान में दीवाने हैं, उतने ही हिंदुस्तान में भी हैं।
पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान आज 50वां जन्मदिन मना रहे हैं।
वैसे तो राहत के कई गाने मशहूर हैं, लेकिन, कई ऐसे गाने हैं जो आपका दिल छू लेंगे।
आफरीन-आफरीन गाना राहत ने कॉक स्टूडियो सीजन 9 में गाया था। इस गाने में उनका साथ बहुत ही बेहतरीन सिंगर मोमिना मुस्तेहसन ने दिया था।
जिया धड़क-धड़क गाना साल 2015 में आई फिल्म कलयुग का है। इसे आप अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
ओ रे पिया, ये गाना माधुरी दीक्षित की कमबैक मूवी आजा नचले का है।
गाना सजदा, फिल्म माई नेम इज खान का है, जिसे आज भी पसंद किया जाता है।