टेस्ट में सबस ज्यादा 5-विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज

स्पिन गेंदबाज अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा (37) 5-विकेट हॉल लेने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं।

आर. अश्विन ने आज अतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट (537) लेने के मामले में वह सातवें नंबर पर हैं वहीं दूसरे भारतीय (अनिल कुंबले के बाद) हैं।

अश्विन विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (2022) में 100 विकेट तक पहुंचने वाले पहले गेंदबाज थे।

अश्विन के अलावा सिर्फ मुथैया मुरलीधरन ने ही सबसे ज्यादा (67) 5-विकेट हॉल लिए हैं।

वहीं शेन वॉर्न ने भी 37 बार ही 5-विकेट हॉल लेने का कारनामा अपने नाम किया है।

रिचार्ड हैडली ने 36 बार यह (5-विकेट हॉल) कारनामा किया है।