Queens on the Wheel 2.0: MP में 1400km के सफर पर निकलीं 25 महिला बाइक राइडर्स

देशभर की 25 महिला राइडर्स 1400 किमी का बाइक से सफर करने के लिए 4 मार्च को भोपाल से रवाना हुई हैं। 

इस दौरान वे बाइक राइड करते हुए मध्‍यप्रदेश की हेरिटेज ट्रेल का प्रचार करेंगी।

मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के 'क्वीन ऑन द व्हील्स' के दूसरे संस्‍करण की शुरुआत मंगलवार सुबह 9 बजे बोट क्लब स्थित होटल विंस एंड वेव्स से की गई। 

मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक इलैया राजा टी. ने बताया कि टूरिज्म बोर्ड के विभिन्न पर्यटन स्‍थल और होटल, रिसोर्ट, होम-स्‍टे, कैफे, आर्ट एंड क्राफ्ट महिलाओं द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। 

इन सभी का प्रचार-प्रसार उक्‍त महिला बाइक टूर के माध्‍यम से किया जाएगा। 

इस दौरान महिला राइडर्स 4 मार्च को सांची और चंदेरी और 5-6 मार्च को ग्वालियर जाएंगी।

उसके बाद 7 मार्च को मितावली, पढ़ावली, दतिया और ओरछा में प्रचार करेंगी।

8 मार्च को खजुराहो, 9 मार्च को छतरपुर, सागर, सांची और उदयगिरि जाएंगी।

ये प्रचार-प्रसार 10 मार्च को खत्म होगा, इस दिन महिला राइडर्स भोजपुर, भीम बैठका होते हुए भोपाल आएंगी।

इसका समापन 10 मार्च को केरवा रिसोर्ट भोपाल में किया जाएगा।

फोटो- मोहम्मद औसाफा